logo

16 फरवरी को भाजपा कर सकती है सिंहभूम और राजमहल सीट के प्रत्याशी की घोषणा

पश्चिमी सिंहभूम / चाईबासा
अखंड भारत न्यूज़
13 जनवरी 2024

सिंहभूम लोकसभा सीट वर्तमान में कांग्रेस की झोली में लेकिन 2014 में भाजपा के सांसद स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा रहे है ।
लेकिन 2019 में लक्ष्मण गिलुवा के करारी हार के बाद भाजपा कोल्हान से विहीन हो गयी ।

सिंहभूम लोकसभा के प्रबल दावेदार कौन है ?
कोल्हान टाईगर के नाम से चर्चित झारखंड सरकार में रहे पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ही एक मात्र दावेदार है इनके कार्यकर्ताओं से लेकर क्षेत्र की जनता इन्हें अपना नेता मानती है आज भी हर कार्य को लेकर क्षेत्र में उपस्थित रहते है क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार समाधान करते है ।

1998 बिहार विधानसभा में राजद में रहे मंत्री गोवर्धन नायक को हरा कर युवा अवस्था में क्षेत्र की जनता ने इन्हें अपना आशीर्वाद दिया और इनको अपना विधायक चुन लिया । इनके कार्यकाल में सिंहभूम में मुख्य मुख्य सड़कों का निर्माण हुआ , छात्रावास बने , पुस्तकालय बने जरूरतमंद के बीच स्वतः उपस्थित होकर उनकी समस्याओं को सुनते , एक अपनापन जैसा स्वभाव रखते , इनकी पहचान इनकी सादगी है ।
कोल्हान की जनता ने इस बार इन्हें अपने सांसद के तौर पर देखना चाह रही है ।
इनके क्षेत्र में दौरा करने से जनता में एक अलग ही जोश आता है । 2009 में इन्होंने भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था मात्र 9% कम वोट से हार गए थे । फिर भी क्षेत्र की जनता इन्हें आज भी अपना नेता मानती है ।

90
6211 views